एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज ने खेलों में लहराया परचम, 35 छात्र छात्राओं ने जीते गोल्ड मेडल
एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज ने खेलों में लहराया परचम,35 छात्र छात्राओं ने जीते गोल्ड मेडल
हापुड़
एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज हापुड़ में जनपदीय स्तरीय 13 सितम्बर 2023 को वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें 37 छात्रों छात्राओं में से एस.एस.वी.इण्टर कॉलेज हापुड़ के 35 छात्र छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले में क्लीन स्वीप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही जनपदीय एथलेटिक प्रतियोगिता 2023 आर.एस.के. सिंभावली हापुड़ में 21 से 23 सितम्बर 2023 को आयोजित किए गए। जिसमें एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज हापुड़ के अंडर- 14 सब जूनियर बालक वर्ग में कक्षा 9 के छात्र मयंक कुमार ने 600 मीटर रेस में प्रथम स्थान, 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान, 100 मीटर रेस में द्वितीय स्थान, 4×100 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान,एवं 4×400 मीटर रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त करके व्यक्तिगत चैंपियन प्राप्त की।
अंडर-14 सब जूनियर बालिका वर्ग मे कक्षा 8 की छात्रा भावना ने 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान, 600 मीटर रेस में प्रथम स्थान, 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान एवं 4×400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करके व्यक्तिगत चैंपियन प्राप्त की।
अंडर- 17 जूनियर बालक वर्ग में कक्षा 11 के छात्र प्रवेश ने 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान, ऊँची कूद में तृतीय स्थान, 4×400 रिले
रेस में तृतीय स्थान, 4×100 रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 के छात्र आदिल ने 4×100 रिले रेस में प्रथम स्थान, कक्षा 12 की नेहा कश्यप ने भाला फेंक प्रथम स्थान, कक्षा 9 की वंशिका ने 200 मीटर रेस में द्वितीय स्थान तथा 4×100 रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 के छात्र कुनाल चौधरी ने 3 किलोमीटर रेस में द्वितीय स्थान, तथा भाला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा इकरा ने 100 मीटर रेस में द्वितीय स्थान, 4×400 रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 की रिद्धिमा ने तश्तरी फेंक में प्रथम स्थान एवं ऊँची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 की सोनिया सैनी ने 1500 मीटर रेस में प्रथम स्थान एवं 4×400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11के छात्र शिवांक ने 400 मीटर रेस में द्वितीय स्थान, 4×100 मीटर रेस रिले रेस में प्रथम स्थान एवं 4×400 मीटर रिले रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज हापुड़ के प्रबन्धक सुधीर कुमार अग्रवाल ‘चोटी’ एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने विजेता छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी विजेताओं को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी।