fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

पशुओं को तालाब में नहला रहे ग्रामीणों के मगरमच्छ को देख उड़े होश,निकलकर भागें,वन विभाग ने पकड़ा

पशुओं को तालाब में नहला रहे ग्रामीणों के मगरमच्छ को देख उड़े होश,निकलकर भागें,वन विभाग ने पकड़ा

हापुड़

पशुओं को तालाब में नहला रहे ग्रामीणों के मगरमच्छ को देख उड़े होश,निकलकर भागें,वन विभाग ने पकड़ा

हापुड़। सिंभावली के मुरादपुर के तालाब में मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए परंतु उन्होंने हौसला दिखाते हुए उसे दबोच लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले आई।

जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गाँव मुरादपुर के जंगल में किसान अजमल चौधरी ने मछली के लिए तालाब बनवाया हुआ है। रविवार की दोपहर को कई ग्रामीण अपने पशुओं को तालाब में नहला रहे थे तो इसी दौरान अपने खेत की तरफ जा रहे एडवोकेट नदीम की नजर तालाब के किनारे पहुंची तो वहां मगरमच्छ को देख उसके होश उड़ गए। एडवोकेट नदीम द्वारा शोर मचाने पर पशुओं को नहला रहे ग्रामीण तालाब से बाहर की ओर भाग निकले।

यह खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो महिला और बच्चों समेत सैकड़ों की भीड़ मगरमच्छ को देखने मौके पर जुट गई। कई ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए घेराबंदी कर मगरमच्छ को दबोच
लिया। इसी दौरान सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच और मगरमच्छ को अपने साथ ले आई।

वन दरोगा अनुज चौधरी ने बताया कि तालाब से पकड़े गए मगरमच्छ को ले जाकर गंगा में छोड़ दिया गया है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page