रुपये की लालच देकर ईसाई धर्म से जोड़ने की कोशिश के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया
रुपये की लालच देकर ईसाई धर्म से जोड़ने की कोशिश के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया
साहिबाबाद
करहैड़ा स्थित नूर नगर कॉलोनी में रविवार शाम एक व्यक्ति ने पड़ोस के लोगों को घर में कीर्तन करने का निमंत्रण देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाया। लोगों को रुपये देने का लालच दिया गया. साहिबाबाद कोतवाली में 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कब्जे से ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें बरामद
पुलिस ने सोमवार सुबह 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बाइबिल, ईसाई धर्म से जुड़ी अन्य किताबें, गिटार, इको कार बरामद हुई। आरोपी पंजाब के चंडीगढ़ के पैगम्बर बजिंदर सिंह मिनिस्ट्रीज से जुड़ा है। आरोपी यूट्यूब पर देखकर उसके संपर्क में आया।
कीर्तन के बहाने लोगों को घर बुलाया
नूर नगर कॉलोनी के सुभाष चंद जाटव ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे दिनेश गांव में मिला था। उन्होंने कहा कि घर पर कीर्तन है. उन्हें अपने परिवार के साथ आना होगा. वह अपनी पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा। कॉलोनी के अन्य लोग भी वहां आ गए। वहां किसी देवी-देवता की कोई तस्वीर या मूर्ति नहीं थी. वहां पहले से ही बाहर से आये 10-12 महिला-पुरुष बैठे थे.
कॉलोनी के लोग पहुंचे तो बाहर से आए लोग गिटार बजाकर प्रार्थना करने लगे। वे उन लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बताने लगे. वे कहने लगे कि जो कोई इस धर्म में रहेगा, उसके दुःख, कष्ट और रोग शीघ्र ही दूर हो जायेंगे। इतना कहने के बाद कॉलोनी के लोगों को एक छोटी बोतल में कुछ तरल पदार्थ भरकर दिया. ईसाई धर्म अपनाने के लिए रुपये देने की बात कही.
15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
उन्होंने इसकी सूचना साहिबाबाद कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। सुभाष की तहरीर पर दिनेश समेत 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। सोमवार सुबह 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के सरिता विहार के आरोपी और बदरपुर मदनगीर के अशमत उस्मान पहले धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। ये दोनों यहां प्रार्थना करने आए थे.
इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई
नूर नगर के दिनेश और उनकी पत्नी गुड़िया, अर्थला के चंद्रदेव राय और उनकी पत्नी मीनू कुमारी, जेजे कॉलोनी सरिता विहार दिल्ली के बब्लू, सरिता विहार के राजन वर्मा, जय, बदरपुर मदनगीर दिल्ली के अशमत उस्मान, निज़ामुद्दीन तुगलकाबाद के अजय, राजकुमार करहैड़ा, जेजे कॉलोनी सरिता विहार की अनीता, जयदास, अर्थला की मीनू, रुचिका, रेखा कुमारी और हरिनगर आश्रम दिल्ली की दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।