रात में घर से भागे नाबालिग कपल ने कमरे में किया खुद को बंद
रात में घर से भागे नाबालिग कपल ने कमरे में किया खुद को बंद
मेरठ
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को घर से भागा नाबालिग प्रेमी जोड़ा परिजनों को ट्यूबवेल के बंद कमरे में मिला. किसी तरह पिंजरा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर थाने ले आई। दोनों पक्षों ने थाने पर हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कक्षा नौ का छात्र और कक्षा 12 का छात्र एक लड़का है
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़का कक्षा 12 और लड़की कक्षा नौ की छात्रा है। बताया गया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार की रात लड़की और लड़का रात में अचानक अपने घर से गायब हो गये. रात में जब दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो दोनों के परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. काफी प्रयास के बाद भी जब दोनों गांव में नहीं मिले तो ट्यूबवेल पर उनकी तलाश की गई।
ट्यूबवेल का दरवाजा अंदर से बंद था
बताया गया कि जब दोनों पक्ष लड़के के ट्यूबवेल पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो ट्यूबवेल की जाली तोड़ दी गई। लड़का और लड़की दोनों यहां आ गए. इस पर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि लड़के पर इससे पहले भी रेप का मामला चल रहा है. उधर, दोपहर तक थाने में दोनों पक्ष समझौते का प्रयास कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है.