जमीनी रंजिश के चलते भतीजे ने चाचा पर तमंचे से फायर कर दिया
जमीनी रंजिश के चलते भतीजे ने चाचा पर तमंचे से फायर कर दिया
मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में जमीनी रंजिश के चलते भतीजे ने चाचा पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनके कान के पास से निकली। फायरिंग की आवाज चाचा के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई।
खास बात है कि जिस समय फायरिंग हुई, उस समय पुलिस कमिश्नर व डीसीपी ग्रामीण मोदीनगर में ही थे। स्थानीय पुलिस के चौकसी
के दावे की पोल खुल गई। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
मारपीट के बाद से रंजिश शुरू
सीकरी खुर्द गांव के महावीर गिरी किसान हैं। उनका अपने भाइयों से जमीन को लेकर कई साल से विवाद चल रहा है। दो साल पहले भी जमीनी विवाद में उनके बीच मारपीट हुई। जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ। तभी से आरोपित के बीच रंजिश शुरू हो गई। आए दिन इनके बीच तनातनी की स्थिति रहती है।
गुरुवार दोपहर महावीर किसी काम से घर से निकला था। इसी बीच उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। वे समय के बारे में बात कर रहे थे। मोबाइल में रिकार्ड चल रहा था। इसी दौरान आरोपी भतीजा विकास आया और उस पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके आर-पार हो गयी. इसके बाद आरोपियों ने दोबारा फायरिंग की.
दीवार के पीछे छुपकर बचाया
उसने दीवार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी भाग गए। आरोपी गोली का खाली खोल भी अपने साथ ले गया। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गोली का कोई सबूत न मिलने पर पुलिस देर रात तक जांच करती रही। जब मोबाइल फोन की रिकार्डिंग सुनी गई तो केस से स्क्रीन हटा दी गई।
पुलिस ने देर रात आरोपी को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और एक गोली का खोखा बरामद हुआ। उनमें से एक पिंजरे में फंस गया था. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी महावीर की शिकायत पर केस दर्ज कर विकास को जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.