fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

अब जिले की ग्राम पंचायतें टीबी से मुक्त होगी:सीएमओ



हापुड़-
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में पंचायती राज विभाग का सहयोग
प्राप्त करने के लिए शासन से तैयार किए गए ग्राम पंचायत डेवलपमेंट
प्रोग्राम को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ को
पहली अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की।
       बैठक में सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने पंचायत राज विभाग से अपेक्षित
सहयोग का आहवान करते हुए ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों के
लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कराने का अनुरोध डीपीआरओ से किया।
    डीटीओ डा. राजेश सिंह ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित
कार्ययोजना की जानकारी शासन से प्राप्त हुई पीपीटी के माध्यम दी और ग्राम
पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। प्रस्तुतीकरण
में जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी का सहयोग रहा।
     उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास
अधिकारियों को टीबी के बारे में तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए
प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि क्षय रोगियों को खोजने और उन्हें उपचार पर
लाने में ग्राम स्तर से मदद मिल सके। जांच और उपचार के बाद संबंधित ग्राम
पंचायत की ओर से टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने का दावा किया जाएगा।
   डीटीओ ने बताया एक साल तक ग्राम पंचायत के टीबी मुक्त रहने पर
कांस्य,दो साल तक रहने पर रजत और तीन साल तक टीबी मुक्त रहने पर स्वर्ण
पदक से नवाजा जाएगा और संबंधित ग्राम पंचायत को राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी की धातु की बनी प्रतिमा उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page