चोरी के शक में पीट-पीट कर बेहरमी से हत्या कर दी पिटाई के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई
चोरी के शक में पीट-पीट कर बेहरमी से हत्या कर दी। पिटाई के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई
साहिबाबाद
साहिबाबाद के तुला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में गुरुवार रात चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिटाई के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात डायल 112 पर टीला मोड़ क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में अनिल पुत्र पप्पू का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
ख्स के परिजनों ने चोरी के शक में पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तीन आरोपित गिरफ्तार: पुलिस
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन, सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मुख्य आरोपित अखलाक, नौशाद और शुभान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।