प्रियंका गुप्ता व गोपाल जी को नहीं मिली जनपद में अवैध शराब
प्रियंका गुप्ता व गोपाल जी को नहीं मिली जनपद में अवैध शराब
हापुड़। जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आबकारी इंस्पेक्टरों को चैकिंग के दौरान कही भी अवैध शराब बरामद नहीं हो सकी।
हापुड़ आबकारी इंस्पेक्टर गोपाल जी श्रीवास्तव ने स्टाफ द्वारा देशी/ विदेशी/बियर किठौर रोड असोड़ा, देशी/ बियर असौड़ा पैठं, देशी/ विदेशी असौड़ा पैंठ का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। स्टॉक सत्यापन किया गया,आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।
उधर गढ़ आबकारी इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता ने स्टाफ द्वारा थाना गढ़ व बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ढाबो,ईट भट्टे व दुकानों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई।
उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि तत्कालअपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें।