BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
घर में काट रहे थे पशु, पुलिस को देख फरार हुए दो गौकश
घर में काट रहे थे पशु, पुलिस को देख फरार हुए दो गौकश
हापुड़। थाना पिलुखवा क्षेत्र में एक घर में पशु काटने के दौरान पुलिस के पहुंचने पर दो गौकश फरार हो गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मांस को दफना दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मोहल्ला सद्दीकपुरा के मकान पर गौकशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी
की,तो वहां मीट काटने वाली एक छुरी, चार कुंटल भैंस का मांस, खाल, अवशेष, तराजु बरामद की।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर मेरहबान, रहमईलाही व एक अन्य फरार हो गए।