MTS परीक्षा को लेकर SSC ने जारी किया ये जरूरी नोटिस, बिना देर किए करें चेक
एजुकेशन:
कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस परीक्षा 2023 को लेकर एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक 8 सितंबर 2023 को अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दिल्ली में है. उन्हें परीक्षा स्थल तक पहुंचने के लिए अपनी यात्रा योजना पहले से तैयार करने की सलाह दी जाती है। उन्हें यह समझना चाहिए कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्हें कौन सा रास्ता अपनाना है और कैसे पहुंचना है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी यह नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जो उम्मीदवार जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान परीक्षा देने जा रहे हैं, उन्हें विस्तृत यातायात सलाह पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को डीटीसी बस/इंटर स्टेट बस और मेट्रो से संबंधित निर्देशों की जांच करनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
आयोग ने ये निर्देश इसलिए जारी किए हैं क्योंकि 9 से 10 सितंबर 2023 के बीच राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. इसके चलते ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कई बसों के रूट भी बदले गए हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए एसएससी ने कहा है कि सभी अभ्यर्थी अपने हिसाब से अपडेट रहें, ताकि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय पर रिपोर्ट करना होगा. इसके लिए किसी भी अभ्यर्थी को कोई अतिरिक्त समय या छूट नहीं दी जाएगी।
SSC MTS परीक्षा 2023: परीक्षा 14 सितंबर तक आयोजित की जाएगी
बता दें कि मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और कांस्टेबल (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए टियर I परीक्षा 1 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।