चाकू और डंडे से प्रहार कर युवक की हत्या
चाकू और डंडे से प्रहार कर युवक की हत्या
बुलंदशहर:
खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव सारंगपुर में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू और डंडे मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।
युवक के सिर समेत पूरे शरीर पर चाकू से वार किया गया
खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवासी 24 वर्षीय जुबैर पुत्र मुश्ताक बुधवार देर शाम अपने घर के पास चबूतरे पर बैठा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की. विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। युवक के सिर समेत कई जगहों पर चाकू मारा गया है. जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को तुरंत खुर्जा के जटिया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे अलीगढ़ ले जाने लगे, तभी रास्ते में जुबैर की मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।