वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में डीएम, एएसपी हापुड़ से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल,घायल वकीलों से की मुलाकात
लाठीचार्ज में घायल हुए वकीलों से की मुलाकात
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेसजनों ने की निंदा
हापुड़। पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम प्रेरणा शर्मा से मुलाकात की। कांग्रेस जनों ने वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई व विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म किए जाने की मांग की, जिससे पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच सौहार्द्र बना रहे।
इसके बाद कांग्रेस जनों ने एएसपी हापुड़ मुकेश चंद मिश्रा से मुलाकात की। इससे पहले प्रतिनिधि मंडल ने लाठीचार्ज में घायल हुए वकीलों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना। डॉ संजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा महिला वकील पर मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में हापुड़ में वकील धरना दे रहे थे, उनपर लाठीचार्ज करना बहुत ही निंदनीय है। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मामले का संज्ञान लिया पीड़ित वकील से फोन पर वार्ता भी करी थी व घायल वकीलों को आश्वस्त किया कांग्रेस पार्टी आपके साथ है कांग्रेस संगठन वकीलों के साथ खड़ा है। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि पुलिस द्वारा जिस बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया और महिला वकीलों को भी निशाना बनाया गया निंदनीय हैं कांग्रेस संगठन इस मामले में हापुड़ बार एसोसिएशन के साथ खड़ा है। इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉ शोएब, नरेश भाटी PCC,मानवी सिंह,राज गुर्जर,जावेद चौधरी,विकास त्यागी, ओमदत्त त्यागी,मुकेश कौशिक,अंकित शर्मा,नरेश कर्दम,रघुबीर सिंह,राकेश त्यागी मौजूद रहे।