बेकाबू ईको कार ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को कुचला
बेकाबू ईको कार ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को कुचला
गाजियाबाद:
कालकागढ़ी के पास अंबेडकर रोड पर एक बेकाबू ईको कार ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को कुचल दिया। हादसा 26 अगस्त को हुआ था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और तीन लोगों का इलाज चल रहा है.कालकागढ़ी के कुलदीप ने थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि इस हादसे में उनके पिता राजेंद्र प्रसाद की मौत हो गई है, जबकि निरंजन, अमित और सीताराम घायल हो गए हैं। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
आठ साल की बच्ची को कार ने कुचल दिया
वहीं, रविवार रात गाजियाबाद में जल निगम के पास झुग्गी के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची को एनएच-9 से गुजर रही एक कार ने कुचल दिया। विजय नगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पिंकी ने बताया कि हादसे में उसकी बेटी कविता की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि कार में चार युवक थे और चालक सचिन नशे में था। पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार की मौत हो गई
इसके अलावा मेरठ रोड पर ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा 18 अगस्त की रात को हुआ था, जिसमें घायल की 20 अगस्त को मौत हो गई थी. नंदग्राम थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मोरटा के सतेंद्र ने बताया कि उसका भाई जितेंद्र पुराना बस स्टैंड से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है.