युवक ने झूठ बोलकर दुबई में काम करने वाली युवती से रचाई शादी
युवक ने झूठ बोलकर दुबई में काम करने वाली युवती से रचाई शादी
मेरठ
कर्नाटक के एक युवक ने खुद को कुंवारा बताकर दुबई की एक युवती को अपने जाल में फंसाया और मेरठ आकर शादी कर ली। एक सप्ताह में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मदद मांगी है।
दुबई में मुलाकात हुई
मामला लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है, जहां की युवती दुबई में रहकर नौकरी करती है। कुछ महीने पहले लड़की की मुलाकात वहां एक युवक से हुई, जिसने खुद को भारतीय बताया। बताया कि वह अपने परिवार के साथ कर्नाटक में रहता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और इसी दौरान युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। काफी समय तक दोस्ती चलती रही.
मेरठ में तय हुई शादी
कई बार लड़की ने शादी की बात की, लेकिन वह टालने लगा। इसके बाद लड़की ने युवक को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। छुट्टियों में वह अपने घर लौट आई। पीड़िता का कहना है कि उसके यहां आने के कुछ दिन बाद आरोपी युवक भी उसके घर आया और परिवार से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा. उनकी शादी जल्दबाजी में हुई थी.
अंडरवर्ल्ड में खुद के भाश्त के मारवान की दे डाली-डाली
कुछ दिन बाद अचानक उसके पति का व्यवहार बदलने लगा। तभी राज खुला कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके विरोध करने पर वह धमकी देने लगा। अंडरवर्ल्ड में खुद के बारे में बताइए मरवाने की बात जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने इसे पारिवारिक मामला बताया और मध्यस्थता पर जोर दिया, लेकिन वह कार्रवाई चाहती है। वह जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलेंगी।