सेंट एंथोनी स्कूल ततारपुर हापुड़ में भी 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया
हापुड़ ।15 अगस्त के अवसर पर सेंट एंथोनी स्कूल ततारपुर हापुड़ में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बहुत सुंदर सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर बच्चों में देशभक्ति की भावना को जगाने का कार्य किया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक के माध्यम से भी समाज को एक संदेश दिया गया कि लड़कियां किसी से कम नहीं है और वह भी सेना में जाकर के देश की सेवा कर सकती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रेवरेंड फादर विजय राव ने भी अपने शब्दों द्वारा बच्चों में देशभक्ति व देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और देशभक्ति की भावना का संचार किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर संध्या ने भी अपने शब्दों द्वारा बच्चों को बताया कि किस प्रकार आज के बच्चे आने वाले समय में देश का भविष्य बनेंगे और देश व माता-पिता के नाम को रोशन कर सकते हैं।उन्होंने बच्चों में देश के प्रति देशभक्ति की अलख जगाने का कार्य किया। सिस्टर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ की भी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार त्यागी,जितेंद्र कुमार, सिस्टर हेलन,बैजू सर , मंजू रॉबर्ट ,प्रदीप शर्मा , राहुल सर , सौरभ सर,अकाश सर , अन्नु मैम,अल्पी मैम,निशांत जैमश, श्रीजू सर, रंजन सर, पंकज सर, पी. के. सर व गांव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।