पहाड़ों पर बारिश के बावजूद सैलानियों का जोश हाई
पहाड़ों पर बारिश के बावजूद सैलानियों का जोश हाई
मोदीपुरम:
सिवाया टोल प्लाजा से करीब 45 हजार वाहन गुजरे, जिनके कारण टोल प्लाजा, एटूजेड कालोनी कट, दुल्हैड़ा चौकी कट, एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल कट, पल्लवपुरम फेज-दो, फेज-वन, जिटौली कट, कैलाशी हास्पिटल के सामने कट, दायमपुर और डाबका कट, खड़ौली कट के पास जाम का असर देखने को मिला।
सिवाया टोल प्लाजा पर पांच अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि वीकेंड के चलते जाम का असर रहता है। जिन कटों पर जाम लगता है, वहां संबंधित थाने की पुलिस तैनात रहती है।
उत्तराखंड़ में पहाड़ों वर्षा हो रही है, बावजूद इसके सैलानियों की संख्या उत्तराखंड़ की वादियों में सैर सपाटे के लिए कम नहीं हुई है। वीकेंड के चलते रविवार को भी करीब 45 हजार वाहन सिवाया टोल प्लाजा से गुजरे तो जगह-जगह जाम देखने को मिला।
टूरिस्ट प्वाइंट फुल थे
पुलिस को भी जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, दिल्ली एनसीआर के लोग अपने स्वजन, नाते-रिश्तेदार और दोस्तों संग प्रत्येक शनिवार को उत्तराखंड़ की वादियों में सैर सपाटे पर पिकनिक मनाने जाते हैं। स्कूलों की छुट्टी के दौरान उत्तराखंड़ में टूरिस्ट प्वाइंट फुल थे।
मगर, स्कूल खुलने के बाद माना जा रहा था कि उत्तरांखड़ में टूरिस्ट कम जाएगा। उसके बाद लगातार हो रही वर्षा ने सैलानियों को सोचने पर मजबूर कर दिया। बावजूद इसके सैलानियों की संख्या कम नहीं हुई। वीकेंड के चलते रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उत्तराखंड़ की ओर से मेरठ आने वाली साइड में वाहनों की संख्या अधिक रही।
सिवाया टोल प्लाजा से करीब 45 हजार वाहन गुजरे
सिवाया टोल प्लाजा से करीब 45 हजार वाहन गुजरे, जिनके कारण टोल प्लाजा, एटूजेड कालोनी कट, दुल्हैड़ा चौकी कट, एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल कट, पल्लवपुरम फेज-दो, फेज-वन, जिटौली कट, कैलाशी हास्पिटल के सामने कट, दायमपुर और डाबका कट, खड़ौली कट के पास जाम का असर देखने को मिला।
सिवाया टोल प्लाजा पर पांच अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि वीकेंड के चलते जाम का असर रहता है। जिन कटों पर जाम लगता है, वहां संबंधित थाने की पुलिस तैनात रहती है।