टोल बचानें के लिए कार चालक ने टोल गेट तोड़ कार निकाली,वापस आकर टोलकर्मी को कुचला काफी दूर तक घसीटा,वीड़ियों वायरल
हापुड़।
थाना पिलुखवा क्षेत्र स्थित टोल टैक्स पर एक कार सवार युवक ने टोल गेट तोड़ कार निकल गया। कुछ ही सेकंड बाद अचानक कार चालक वापस आया और टोलकर्मी पर कार चढ़ाकर काफी दूर तक घसीटते हुए फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को छिजारसी टोल पिलखुवा पर गाजियाबाद की ओर से हापुड़ की ओर आ रही सफेद रंग की ब्रेजा कार को चालक टोल प्लाजा पर एक ट्रक के पीछे लगाकर निकालने का प्रयास करने लगा। जिसे टोल कर्मी महाराष्ट्र निवासी
शेखर यादव ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार बिना टोल दिये निकल गई।
कार का पीछा करने के बाद शेखर सड़क पर खड़ा हो गया। कुछ सेकेंड बाद वही कार वापस आई और चालक ने शेखर पर कार चढ़ा दी और काफी दूर तक खसीटते हुए ले गया।
घटना के बाद टोलकर्मियों ने घायल शेखर यादव को रामा हास्पिटल में भर्ती कराया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
पुलिस ने कार बरामद कर ली है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी। घायल टोलकर्मी के पैर में फ्रैक्चर है।