उघमियों ने जीएसटी अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्यायों के समाधान की मांग, ई-इन्चाइसिंग के बारे में दी जानकारी
हापुड़ । इन्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आई०आई०ए०) के हापुड़ चैप्टर द्वारा चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंहल की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन हापुड़ क्षेत्र में उद्यमियों को जी०एस०टी० से संबंधित आ रही समस्याओं के निवारण के लिए किया गया। बैठक में हापुड से जी०एस०टी० विभाग के लालचन्द (डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स), संजीव पाठक (डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स) एवम् अजय पाण्डेय (असि० कमिश्नर स्टेट टैक्स) उपस्थित हुए।
अध्यक्ष शान्तनु सिंहल ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनसे ई-इन्चाइसिंग के बारे में उद्यमियों को जानकारी देने का निवेदन किया।
संजीव पाठक ने 1 अगस्त से पांच करोड़ एवम् उससे अधिक टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए अनिवार्य रूप से शुरु होने वाली ई-इन्वाइसिंग के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात् उद्यमियों ने जी०एस०टी० विभाग से संबंधित आने वाली समस्याओं को उठाया एवं अधिकारियों ने उद्यमियों को उनके निवारण के तरीकों से उद्यमियों को अवगत कराया।
उघमी अशोक छारिया ने अपना मत रखते हुए कहा कि विभाग को इस पर नियम बनाना चाहिये कि खरीददार को आई०टी०सी० की क्रेडिट जब दी जाये जब वो अपने सप्लायर का भुगतान समय से कर दें।
सचिव पवन शर्मा के कैपिटल गुडस की खरीद पर मिलने वाली आई०टी०सी० के नियमों की स्पष्टता पर पूछने पर अधिकारियों ने उनके प्रश्नों का संतुष्टिपूर्ण उत्तर दिया। इसके अलावा उद्यमियों ने अपना मत रखते हुए कहा कि चूंकि अब जब ई-इन्द्राइसिंग की अनिवार्यता हो रही है। अतः अब ई-वे बिल की अनिवार्यता खत्म कर देनी चाहिये।
बैठक में शान्तनु सिंह (चैयरमैन), पवन शर्मा (सचिव), सतीश बंसल (कोषाध्यक्ष). राजेन्द्र गुन्ता (पूर्व चेयरमैन), विजय शंकर शर्मा (राष्ट्रीय सचिव), अशोक छारिया (केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य). कपिल अरोड़ा, संजीव अग्रवाल, जयनारयण गोयल, जसवीर मलहोत्रा व अन्य उद्यमी उपस्थित हुए।