20 लाख की एक्सपायरी बियर बेचने वाले गिरफ़्तार
पुलिस ने कंटेनर में 20 लाख की एक्सपायर बीयर ओखला में बेचने जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया
गाजियाबाद
शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने कंटेनर में 20 लाख की एक्सपायर्ड बीयर भरकर ओखला में बेचने जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर को एक साल तक सीमा चौकी क्षेत्र में छिपाकर रखा गया था. शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे सर्विस लेन से पकड़ लिया।
मालिक समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एटा के निर्मल, कर्नाटक के राजू बी, सुनील कुमार और हरियाणा के नुह मुस्ताक हैं। इनके कब्जे से 1180 पेटी बीयर बरामद की गई है। जो जनवरी में समाप्त हो गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इसे ओखला में बेचने जा रहा था. दो स्कूटी सवार उनके साथ कंटेनर के आगे चल रहे थे। जो पकड़े जाने पर भाग निकला यह कंटेनर पिछले एक साल से सीमा चौकी क्षेत्र में खड़ा था.
पुलिस ने मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसे बेचने वाले कौन थे, इसमें कौन लोग शामिल हैं। खरीदार कौन है? पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है.