महा संपर्क अभियान में सांसद और विधायक ने किया संयुक्त रूप से जनसंपर्क,गिनाई भाजपा सरकारों की उपलब्धियां
हापुड़।
संपर्क से समर्थन अभियान के तहत आज मेरठ हापुर लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने और विधायक विजयपाल आडती ने शहर के प्रमुख बाजार चंडी रोड सर्राफा तगासराय आदि में इस अभियान के तहत व्यापारियों से क्षेत्र वासियों से मुलाकात की अभियान में संपर्क करते समय सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा 9 वर्ष में मोदी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहा हमारे एजेंडे में जो दर्शाया गया था उस पर अधिकांश मुद्दों पर कार्य हो चुका है जो मुद्दे भी रह गए हैं वह भी क्रियाशील है 2024 में एक स्वच्छ प्रगतिशील और प्रतिबद्ध सरकार के खिलाफ एक महा ठग बंधन तैयार हो रहा है जिसको जनता नकार देगी क्योंकि जनता यह जानती है की सारा विपक्ष भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को हराने के लिए एकत्र हो गया है अब देश में ना तो घोटाले हो रहे ना काले कारनामे हो रहे और विपक्ष के सारे गोरखधंधे बंद है जिससे विपक्ष बौखलाया हुआ है और तरह-तरह की मनगढ़ंत और विवेक हीन बातें करता है विधायक विजयपाल आडती ने भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई ।
इस अवसर पर महामंत्री पुनीत गोयल प्रवीण सिंगल सुधीर गोयल विजेंद्र लोहे वाले अनिल त्यागी अमन गुप्ता विजेंद्र प्रेम सारी सुनील जैन राजकुमार वर्मा अमित मित्तल भारत सिंगल सुभाष वर्मा अनिल शर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता व्यापारी और क्षेत्रवासी रहे।