कावर मार्ग में गड्ढे देख क्रोधित हुई डी.एम. दो दिन के अंदर सड़कों की मर्ममत करने की दी चेतावनी
कावर मार्ग में गड्ढे देख क्रोधित हुई डी.एम. दो दिन के अंदर सड़कों की मर्ममत करने की दी चेतावनी
गढ़मुक्तेश्वर| सीएम योगी ने बुधवार को जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की और कांवड़ से जुड़ी तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश के बाद डीएम ने एनएचएआई, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कांवर मार्गों का निरीक्षण किया और गड्ढे साफ करने के निर्देश दिए.
बुधवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम गढ़ अंकित कुमार वर्मा, सीओ आशुतोष शिवम के साथ गढ़ और सिंभावली क्षेत्र में पहुंचकर कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। डीएम सबसे पहले स्याना रोड पहुंचे और गड्ढायुक्त सड़कें देखीं, जहां एनएचएआई की टीम सड़क पर काम करती मिली। डीएम ने सिंभावली में गांव कल्याणपुर मंदिर मार्ग, मेरठ मार्ग और आनूपुर डिबाई मार्ग की नहर पटरी का निरीक्षण किया। मार्ग को देखकर डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीए ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर सड़कों की मरम्मत नहीं करायी गयी तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बताया कि ब्रजघाट गंगा तट पर आने वाले शिवभक्तों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज–
डीएम ने कहा है कि पिछले एक महीने से कांवर यात्रा की तैयारी की जा रही है. लगातार प्लानिंग भी की जा रही है. कांवर यात्रा में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए जल निगम, ऊर्जा निगम, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को ठीक से काम करने का आदेश दिया गया है।
डीएम ने कहा कि चार जुलाई से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग को वन वे कर दिया जायेगा. वहीं, नेशनल हाईवे पर अनावश्यक कट बंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. सुरक्षा के लिए पीएसी वाहिनी समेत गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पुलिस ब्रजघाट में गंगा तटों पर लगातार गश्त करेगी, ताकि कांवरियों के साथ कोई घटना न हो सके.
2 Comments