आईटीआई और 12वीं पास छात्रों ने कांच की दुकान लूट ली
आईटीआई और 12वीं पास छात्रों ने कांच की दुकान लूट ली
गाज़ियाबाद; पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड समेत रुपये लूट के मामले में फरार चल रहे दो शातिर लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लुटेरों में एक आईटीआई का छात्र है जबकि दूसरा 12वीं पास है। साथ ही मास्टरमाइंड मेरठ का कांच कारोबारी अनमोल शर्मा है, जिसने अनिल कुमार को रुपये के बारे में जानकारी दी थी.
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे मेरठ के थानाभवन निवासी शुभम और भावनपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा निवासी हैं। कृष्णा आईटीआई का छात्र है जबकि शुभम 12वीं पास है। वहीं, अनमोल शर्मा मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अनमोल का मेरठ में कांच का कारोबार है।
पूछताछ में अनमोल ने बताया कि वह बिजनेस में घाटा हो गया था। इस तरह वह कर्ज में डूब गया. उन्होंने दुकान पर आने वाले अपने परिचितों से दुकान के सामने स्टीकर लगाने की व्यवस्था करने पर चर्चा की थी। उनके परिचितों को भी पैसे की जरूरत थी, इसलिए अनमोल ने बताया कि गाजियाबाद के एक व्यापारी अनिल कुमार हर रविवार को पैसे लेने आते थे।
इसके बाद सागर ने राघव, शुभम और कृष्णा के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। तीनों एक दोस्त की बाइक लेकर आए और मेरठ से अनिल कुमार के पीछे चल दिए। रास्ते में मौका नहीं मिलने पर वे घटना को अंजाम नहीं दे सके। उसने गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और बंदूक बरामद कर ली है, जबकि इनका एक साथी सागर राघव रविवार को पकड़ा गया था, जो घटना के दौरान बाइक से गिर गया था।
9 Comments