पूर्व विधायक ने एक्सईएन से उपभोक्ताओं की समस्या पर मुलाकात की छह में से तीन शिकायतों का मौके पर ही कराया निस्तारण
पूर्व विधायक ने एक्सईएन से उपभोक्ताओं की समस्या पर मुलाकात की छह में से तीन शिकायतों का मौके पर ही कराया निस्तारण
हापुड़़,
ऊर्जा निगम से संबंधित उपभोक्ताओं की समस्याओं पर पूर्व विधायक गजराज सिंह शनिवार को अतरपुरा स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक्सईएन से वार्ता कर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान कराने की मांग की।
शहर की कई कालोनियों में उपभोक्ताओं की मीटर पीडी हो जाने के बाद भी बिलों का आना, बिजली गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त, नई लाइन के लिए खंभे लगवाना, बिजली चोरी, जर्जर बिजली तारों को बदलवाने आदि की समस्या है। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत पूर्व विधायक गजराज सिंह से की। जिसपर गजराज सिंह ने अधिशासी अभियंता मनोज कुमार से मुलाकात कर समस्या के निस्तारण करने की अपील की।
गजराज सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने एसडीओ व जेई को कार्यालय में बुलाकर छह समस्याओं में से तीन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने के निर्देश दिए। समस्याओं के समाधान के लिए नवादा निवासी अरुण चौधरी, पन्नापुरी, बाबूगढ़, शिवपुरी, शक्तिनगर के लोग मौजूद रहे।
4 Comments