रामा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में सब्जी में निकला मरा चूहा, स्टूडेंट्स बैठे धरने पर, कार्यवाही की मांग ,खाघ विभाग ने भरे सैंपल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
स्टूडेंट्स से लाखों की फीस लेनें वालें रामा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में सब्जी में मरा चूहा निकलने का आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स ने हंगामा कर धरनें पर बैठे गए और कार्यवाही की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। उधर कालेज प्रशासन मामलें को दबाने में लगा हैं।
शुक्रवार को एनएच 9स्थित रामा मेडिकल कॉलेज की केंटिन में खाने में चूहे निकलने पर स्टूडेंट्स ने हंगामा कर अधिकारियों से शिकायत की थी और घटना के विरोध में धरने पर बैठ गए। उधर
शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यी विभाग द्वारा छापेमारी कर चार नमूने संग्रहित किये गए।
सहायक आयुक्त महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन मेंं रामा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की शिकायत के निस्तारण के क्रम में अस्पताल के कैंंपस स्थित बीआर एंंटरप्राइजेज नामक कैंंटीन पर प्रवर्तन खाद्य सुुरक्षा एवंं औषद्यि विभाग की टीम द्वारा पनीर,दही,चिकन ग्रवी,पनीर मसाला का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। नमूनों को जांंच हेतू खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। जिसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
7 Comments