विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया धरना, आश्वासन पर किया समाप्त
गढ़मुक्तेश्वर । शनिवार को सिद्धि विनायक ब्रिक फिल्ड पर किए गए धरने पर भाकियू टिकैत के युवा माेर्चा के मंडलाध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि क्षेत्र के गांव ढोलपुर में जा रहे मार्ग पर किनारे पर ही बिजली के नए खंभे लगाए जा रहे है। खंभों के कारण यहां पर हादसों की आशंका है, क्योंकि यहां पर पहले से ही खंभे लगे हुए है। इसके अलावा खेतों पर से गन्ने की ट्राली आदि को लाने में भी परेशानी होगी। इसको लेकर पूर्व में विरोध किया गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। जीते चौहान ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उसका निस्तारण करना अधिकारियों का काम बनता है, लेकिन यहां अधिकारी कोई सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं धरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ अंकित कुमार ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। जबकि जहां भी बिजली के खंभे लगाए गए है उनको हटा दिया जाएगा। इसको लेकर संबंधित संस्था के अधिकारियों को आदेश दिए गए है। एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना खत्म हो गया। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहें।
7 Comments