fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

लीच पिट बनाने में सावधानी बरतें -डीएम प्रेरणा शर्मा

डी0एम0 की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
ः-गहन परीक्षण के बाद प्रस्तावों को मिली मंजूरीः-
हापुड़ः- जिला स्वच्छता समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डी0एम0 प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की ओर से रखे गये प्रस्तावों पर गहनता से विचार के बाद उनको स्वीकृति दे दी गयी।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत प्रथम चरण (ओ0डी.0एफ0) और द्वितीय चरण ओ0डी0एफ0प्लस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मौजूद अधिकारियों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य स्तर से निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप चयनित 117 ग्रामों की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। क्रेडिट लिमिट धनराशि की मांग भी जनपद स्तर से राज्य से की गयी है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने धौलाना विकास खण्ड के नन्दपुर ग्राम पंचायत में गौशाला में 01 बायोगैस प्लान्ट बनाने, धौलाना ग्राम में आर0आर0सी सेन्टर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमैन्ट यूनिट बनाने की जानकारी दी।
पिछले वित्तीय वर्ष में 39 ग्राम पंचायतें की स्वच्छता कार्ययोजना में संशोधन की भी जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने समिति के सामने रखी। जिला पंचायत राज अधिकरी ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों ने अवगत कराया था कि पहले जो स्वच्छता कार्ययोजना तैयार की गयी थी उसमें लीज पिट अधिक ले लिये गये थे लेकिन ग्राम पंचायतों में उसके लिये भूमि नहीं मिल पा रही है। इसलिये कार्ययोजना में संशोधन करना पड़ा। बैठक में जिले में एक आई0ई0सी0सेल बनाने पर भी चर्चा की गयी।
समिति ने बैठक में आये प्रस्तावों पर गहन विचार के बाद अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि लीच पिट बनाने में सावधानी बरतें। लोगो को घर के स्तर पर ही आपशिष्ट को अलग-अलग करने के लिये प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने सभी अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 पर समर्पित होकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, धौलाना विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख, निशांत सिशौदिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील त्यागी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी-पं0 और जिला स्वच्छता समिति के सदस्य मौजूद रहें।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page