Education News : ऊर्जा राज्यमंत्री ने टॉपर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
ऊर्जा राज्यमंत्री ने टॉपर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गईडीएमपब्लिक स्कूल अटोला में उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कक्षा-12 की टॉपर छात्रा आयुषी सिंह, कक्षा-10 की टॉपर मनु चौधरी, अंशिका गुर्जर, श्रुति सिद्धू एवं ईशांत सिद्धू को पुरस्कृत किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में प्रतिभा होती है। जिस बाहर निकालने के लिए शिक्षकों का दिशा निर्देशन आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर आशा चौधरी, चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने ऊर्जा राज्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी, चेयरमैन जितेंद्र सिंह एवं डायरेक्टर आशा चौधरी ने विद्यालय की तरफ से ऊर्जा राज्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर विद्यालय में पधारने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान चौधरी यशवीर सिंह, यतिन कुमार, रितु त्यागी, शालिनी त्यागी, संदीप शर्मा, गिरीश शर्मा, ललित सिद्धू, हिमांशु तनेजा, सुनील नागर, डीएन गौड़, मोहित सिरोही, सतीश शर्मा मौजू्द रहे।
7 Comments