Crime News : दो युवकों से बाइक लूटी,पीड़ित परेशान
Crime News : दो युवकों से बाइक लूटी,पीड़ित परेशान
बरेली से बाइक पर आ रहे दो युवकों से मूसरी के पास ओवर ब्रिज पर बाइक लूट प्रकरण में पीड़ित मसूरी व पिलखुवा कोतवाली में चक्कर काट रहे है। पीड़ित रिंकू निवासी गांव दियोसास जिला बरेली ने शिकायत में कहा है कि गत 21को देर रात्रि ढाई बजे अपने साथी सचिन के साथ गाजियाबाद आ रहा था। मसूरी के पास फलाई ओवर पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था,वह पैदल आ रहे थे। पेट्रोल पंप पर जाते समय एक बाइक पर चार अज्ञात सवारों ने उनके साथ तमंचे से मारपीट की तथा नगदी,चैन व दो फोन छिनकर ले गए। पीड़ितों ने बताया कि मूसरी पुलिस पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की घटना बता रहे है। जबकि पीड़ित दोनों थानों के चक्कर काटकर परेशान हो रहे है। सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है,जानकारी करके जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
7 Comments