News
दोस्तों के साथ गंगा-स्नान करनें आया ड्राइवर गंगा डूबा, गोताखोर लगें हैं ढूंढनें
हापुड़। नोएडा से दोस्तों के साथ गंगा-स्नान करनें आए नोएडा प्राधिकरण का एक ड्राइवर गंगा-स्नान करते समय डूब गया। उसे ढूंढने के लिए गोताखोर लगें हुए हैं।
जानकारी के अनुसार
नोएडा सेक्टर 39 में विकास प्राधिकरण में चालक के पद पर तैनात मुकेश पाल मंगलवार की शाम को अपने दोस्त विनोद, रमेश, सर्वेश और रमेश के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे। गंगा स्नान के दौरान मुकेश गंगा की गहरी जलधारा में जाकर स्नान करने लगा। इस दौरान वह डूब गया। साथी को डूबते देखकर चारों दोस्तों ने शोर मचाया। शोर सुनकर पास में मौजूद गोताखोर दीपचंद, काले, जगवा आदि गोताखोरों ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
6 Comments