चेकिंग पर निकले सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कार सवार लोगों ने की अभद्रता
हापुड़। थाना बाबूगढ़ के बागड़पुर रोड पर चेकिंग कर रहे उड़न दस्ते की टीम में शामिल सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर डॉ0 प्रवीन सिंह की तैनाती की गई है। प्रवीन सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह दारोगा राकेश कुमार व दो कांस्टेबल के साथ बागड़पुर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। चेकिंग पर कार की पिछली सीट पर दो कार्टून रखे थे। उनकी चेकिंग करने की बात पर कार सवार दोनों लोगों ने उनके व पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने कैमरे से आरोपियों का फोटो खींचने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने कैमरा छीनने का प्रयास किया।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
6 Comments