लायंस क्लब हापुड स्टार का पीएसटीसी पार्टी समारोह आयोजित, आशीष मित्तल व विशाल मल्होत्रा का किया अभिनंदन
हापुड़। लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा रीजन चेयरपर्सन (16 ) व ज़ोन चेयरपर्सन की (31) अधिकारिक यात्रा एवं पीएसटीसी पार्टी समारोह का आयोजन सीटी हार्ट रैस्टोरेंट में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष मित्तल व ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
क्लब सचिव लायन नितिन गर्ग ने क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट मुख्य अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की व आगामी सेवा कार्यो की जानकारी रीजन चेयरपर्सन व ज़ोन चेयरपर्सन जी को दी।
रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष
मित्तल ने अपने उत्तम विचारों से सभी लायन सदस्यो का मार्गदर्शन किया व लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा की।
ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा ने कहा कि लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा जिस सेवा भाव से कार्य किये जा रहे है हापुड स्टार का नाम पूरे मंडल में अपना अलग ही स्थान बना रहा है हमारे मंडलाअध्यक्ष पीएमजेएफ लायन रजनीश गोयल जी हमेशा हमारे क्लब की बहुत प्रशंसा करतें है।
प्रधान लायन दीपक मित्तल व सचिव लायन नितिन गर्ग के द्वारा अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लायन सुमित अग्रवाल, लायन राजीव गर्ग लकडी वाले, लायन सचिन गुप्ता, लायन अंकित गुप्ता, लायन अनुराग गर्ग, लायन राजीव गर्ग कपड़े वाले, लायन शुभम् गोयल, लायन हिमांशु गर्ग, लायन मोहित शर्मा, लायन जुगनु गोयल, लायन गौरव सिंघल, लायन अचिन जैन, लायन मंयक मित्तल,आदि उपस्थित रहे।
10 Comments