Facebook पर वैश्य समाज के प्रति अपशब्दों के प्रयोग से समाज में भारी आक्रोश, एफआईआर दर्ज करवाई, गिरफ्तारी की मांग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एक सिरफिरे युवक ने चुनाव में वोटिंग के मद्देनजर फेसबुक पर वैश्य समाज के प्रति अपशब्दों के प्रयोग से वैश्य समाज में भारी आक्रोश फैल गया। अग्रवाल महासभा की तरफ से मनु शर्मा नामक युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए समाज ने गिरफ्तारी की मांग की है।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालें ने थानें में दर्ज एफआईआर में कहा कि
मनु शर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आई डी पर 24 अप्रैल को टिप्पणी अंकित करते हुए कहा कि हापुड शहर के बनियों को याद आ रहा है नोटा और तुम्हारी …..पडेगा मोदी जी का सोटा। हापुड शहर के कुछ जनरल …. कार्यकर्ता अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का सर्वे सर्वा समझ रहे है अरे मूर्ख हो यह पार्टी का निर्णय है और इस निर्णय को सर माथे रखते हुये भारतीय जनता पार्टी को आगे बढाने का प्रयास करें। और यह न समझे की भारतीय जनता पार्टी केवल जनरल कास्ट ही आगे बढा सकती है। और हमारे और तुम्हारे प्यारे प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी भी कोई सिंघल बिदल गोयल नही है, मोदी हे मोदी।
उक्त टिप्पणी से बनिया वर्ग में आक्रोश है क्योकि बनिया वर्ग के लिये गाली गलोच, धमकी देने एव वर्ग विशेष के लिये अपशब्द अंकित किये है ।
शहर कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।
8 Comments