रिटायर्ड अधिकारी के प्लाट पर अवै़ध कब्जा का प्रयास, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से एक वयोवृद्ध रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता ने अपने प्लाट पर भू माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के प्रयास को रोकने की गुहार लगाई है। इस संबंध में वह पहले प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगा चुका है, लेकिन एसडीएम के दखल के बाद भी भू माफिया के हौंसले कम नहीं हुए हैं। अब मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता 82 वर्षीय महेन्द्रपाल सिंह निवासी आगरा रोड, अलीगढ ने बताया है कि उनके राजीव एन्कलेव
मेरठ रोड हापुड़ में उनकी पत्नी के नाम से दो आवासीय प्लाट हैं। ग्राम गोहरा हापुड़ निवासी एक व्यक्ति लगातार इन प्लाटों को अपना बताकर इन प्लाटों पर कब्जा करना चाहता है। यह आरोपी
वर्तमान में इसी कालोनी में निवास करता है । इसकी शिकायत एसडीएम से भी की थी। जिस पर दोनों पक्षों को बुलाकर लेखपाल सहित एसडीएम महोदया द्वारा आरोपी को
समझा दिया गया था कि दोनों पक्षों के खसरा नम्बर अलग हैं। यह प्लाट महेंद्रपाल सिंह के ही हैं, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उन्हें निर्माण करने से रोक रहा है तथा धमका रहा है । उन्होंने आरोपी के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है ताकि वे इन प्लाटों पर निर्माण कर अपना उम्र के इस पड़ाव को शांति से गुजार सकें। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
7 Comments