भाजपा व व्यापारी नेता की दुकान में कूमल कर चोरी,मचा हड़कंप
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने नेशनल हाईवें-9 गढ़ रोड़ स्थित
भाजपा व व्यापारी नेता की दुकान में कूमल कर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तरी के नगराध्यक्ष अंकुर कंसल की नेशनल हाईवें-9 गढ़ रोड़ पर भारत आयरन स्टोर लोहे की दुकान है। सोमवार आधी रात को चोरोंं ने दुकान में कूमल कर अंदर घुसकर नगदी व जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए
मंगलवार सुबह जैसे ही दुकान खोली,तो चोरी का पता चला।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तरी के नगराध्यक्ष व व्यापारी नेता अंकुर कंसल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। चोर सात हजार नगदी व जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
11 Comments