जिलाधिकारी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम, 17 से 24 तक होंगे नामांकन
हापुड़। जिले की तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के चुनाव का जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिले में 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि 27 अप्रैल को नाम वापसी और 28 को प्रतीक चिन्हों का आबंटन किया जायेगा। 11 मई को मतदान और 13 को मतगणना होगी। इसकी जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
जनपद की तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। जबकि अध्यक्ष व सभासद पद के लिए 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 24 अप्रैल तक जारी रहेगी। नगर पालिका हापुड़ व नगर पंचायत बाबूगढ़ के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के परिसर, नगर पालिका पिलखुवा का पालिका परिसर और गढ़ का गढ़ तहसील में नामांकन होगा।
25 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा और 27 अप्रैल को नाम वापसी का दिन होगा। 28 अप्रैल को प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया जायेगा। इसके बाद 11 मई को अध्यक्ष पदों व सभासद पदों के लिए नामांकन किया जायेगा। जबकि 13 मई को नवीन मंडी हापुड़ में तीनों नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत की मतगणना होगी। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है।
यह नंबर किए गए जारी
नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं0 01222304834, 01222304835 नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डिप्टी कलैक्टर प्राद सिंह का 9919916803 नंबर भी जारी किया गया है। चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत इन नंबरों पर कर सकते हैं।
8 Comments