हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाअधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट मामलें में कोर्ट ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-01-19-03-10-82_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb62-1-300x158.webp?resize=300%2C158&ssl=1)
हापुड़। हरियाणा पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट व अपहरण के प्रयास के आरोप के मामलें में दायर वाद में सीजेएम कोर्ट ने हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल व अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करनें के आदेश देहात पुलिस को दिए हैं।
सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि
अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के विरूद्ध हरियाणा पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर अम्रद व्यवहार, प्रताड़ना, मारपीट, अश्लील हरकत , अपहरण के प्रयास किया तथा उल्टे ही महिला अधिवक्ता पर झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसको लेकर वकील आंदोलन पर थे, परन्तु एसपी के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त की थी।
पीड़िता अधिवक्ता मोनिका सिद्धू ने हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल रेनू व उनके साथियों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया था। जिससे सीजेएम ने हरियाणा पुलिस के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवानें के आदेश दिए।
4 Comments