News
सरकारी स्कूल में चोरी
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात के गांव वझीलपुर के प्राथमिक विद्यालय में रविवार की रात को अज्ञात चोरो ने दीवार फांदकर विधालय के कार्यालय में रखे आवश्यक दस्तावेज, छत के पंखे, रसोई गैस सिलेंडर, हवा भरने वाला पैर का पंप, समबसर्विल का पाइप, वेट नापने की मशीन आदि समान दरवाज़े व सेफ के ताले तोड़कर चोरी कर ले गये।
प्रधानाध्यक दुष्यंत कुमार की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शरद यादव मय फोर्स के विधालय पहुंच गए उधर सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी व ग्राम प्रधान राजू सैनी भी मौके पर पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही।
7 Comments