रबी कृषक गोष्ठी व कृषि निवेश मेले का आयोजन किया
-मेले में किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी
हापुड़-
गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक
जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास खंड स्तरीय रबी गोष्ठी व कृषि निवेश
मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषि
से सम्बंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।
जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप नेे रबी कृषक गोष्ठी व
कृषि निवेश मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। डीडीओ ने गोष्ठी में
किसानों को जैविक खेती एवं मिलेटस फसलों की खेती करने हेतु प्रोत्साहित
किया।
उप कृषि निदेशक डा.वीबी द्विवेदी ने उपस्थित अतिथियों व
अधिकारियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित
विभिन्न योजनाओं पीएम किसान योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्राकृतिक
खेती आदि जानकारी दी।
डा.लक्ष्मीकांत सारस्वत द्वारा बाजरा,ज्वार,सावां रागी आदि की
नवीनतम कृषि तकनीकी एवं महत्व की जानकारी दी।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों
को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा.हंसराज सिंह,डा.पीके मडक़े,डा.बीपी गंगवार व
क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
6 Comments