News
एक इंस्पेक्टर,एक दरोगा सहित 37 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया इधर से उधर ,एक इंस्पेक्टर लाईन हाजिर
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा ने जिले के विभिन्न थानों और यातायात में तैनात 37 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। एक इंस्पेक्टर लाईन हाजिर किया है।
एसपी ने टीआई रही मनु चौधरी को बाबूगढ़ का अतिरिक्त थाना प्रभारी, बाबूगढ़ से इंस्पेक्टर श्यौदान सिंह को लाईन हाजिर किया है। दरोगा मौत परवेज को चौकी से थाना देहात भेजा हैं।
गढ़मुक्तेश्वर, थाना देहात, थाना बाबूगढ़ तथा यातायात में कार्यरत 37 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें से कई को यातायात पुलिस में भेजा गया है तो कई को पुलिस लाइन में भेजा गया है।
5 Comments