विभिन्न प्रदेशों से हाईवें किनारें खड़े खड़े ट्रकों को लूटने वालें अन्तर्राज्यीय गिरोह के पिलखुवा निवासी अभिषेक मित्तल सहित आठ सदस्य गिरफ्तार ,दो लाख रुपए,दो कैंटर माल ,पिकअप गाड़ी सहित बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपदीय एसओजी टीम व थाना हापुड नगर पुलिस ने विभिन्न प्रदेश/जनपदों में हाईवे सड़क किनारे खड़े वाहनों से लूट/चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे / निशानदेही पर 2 लाख रूपये नकदी, जनपद शाहजहांपुर व बाराबंकी से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित 1039 पेटी सामान (डिटॉल साबुन, हैंडवाश / फोमिंग हैंडवाश), अवैध असलहा तथा घटना में प्रयुक्त 2 आयशर कैन्टर व बोलेरो पिकअप बरामद किए
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय एसओजी टीम व थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में लूट/चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 08 शातिर लुटेरों/अभियुक्तोंहरीश निवासी मौहल्ला मानवतापुरी , मोदीनगर, लुकमान निवासी ग्राम नहाल थाना मसूरी,असलम व अक्षय निवासी ग्राम लोटी , मेरठ अभिषेक मित्तल निवासी मौहल्ला किशनंगज , पिलखुवा
मुश्तर निवासी सौदत थाना किला परीक्षितगढ, मेरठ, ,अफरोज निवासी किठौर, मेरठ व गुलफाम निवासी ग्राम सुल्तानपुर हापुड़ को एटीएमएस कालिज हाईवे पुलिया के नीचे व प्रीत विहार नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 2 लाख रूपये नकदी, लूट का सामान (1039 पेटी डिटॉल साबुन, हैंडवाश/फोमिंग हैंडवाश), तंमचे तथा 2 आयशर कैन्टर व 1 बोलेरो पिकअप बरामद हुई है।
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि होली वाली रात को किसान पथ लखनऊ से बाराबंकी अयोध्या मार्ग पर एक कन्टेनर के चालक को बन्धक बनाकर उसमें रखे सामान (डिटॉल हैन्डवाश कार्टून के 500 पेटी लूटकर हमने अपने कैन्टर रजि नं0 UP37T 6747 में लाद लिया था तथा हमने दिनांक 8/8.03.2023 की रात्रि में थाना राजा जनपद शाहजहांपुर क्षेत्रान्तर्गत बनतारा नहर के पास से खडे कन्टेनर के पिछले दरवाजे का ताला तोडकर कन्टेनर मे पर डिटोल साबुन की करीब 1000 पेटियां लूट ली थी। आये थे तथा अभिषेक लिने पर्व से भी इनसे कई बार लूट/चोरी किये गये माल को खरीदा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अभियुक्त अभिषेक मित्तल को जनपद शाहजहांपुर व बाराबंकी से लूटे गये माल को बेचने आए थे। अभिषेक मित्तल ने पूर्व में भी इनसे चोरी और लूट का माल खरीदा था।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा यू०पी०, झारखण्ड, बिहार व अन्य राज्यों में ढाबों पर खड़ी माल से भरी डिलीवरी गाडियों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से ड्राइवर व क्लीनर को बन्धक बनाकर लूट की घटना कारित की जाती थी।ये शातिर किस्म के अपराधी/लुटेरें हैं जिनके विरूद्ध जनपद बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा व हापुड़ में डकैती, लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब 4 दर्जन केस दर्ज हैं।
Greetings! Very helpful advice within this article!
It is the little changes that produce the biggest changes.
Many thanks for sharing!