मनमानी : गोल्फ लिक लैडकराफट सोसाइटी टावर वन ए में समस्यायों का अंबार, परेशान निवासी डीएम से शिकायत कर देगें धरना
गाजियाबाद (अमित अग्रवाल)।
गाजियाबाद एन एच 24 पर गोलफ लिक लैडकराफट सोसाइटी टावर वन ए मे अनेक समसयाओ को लेकर स्थानीय निवासी परेशान है.। सोसाइटी की पार किंग बी वन बी टू मे गदंगी का अबारं लगा है। इसके अलावा गैस पाईप लाईन, सी सी टी केमरा इटंरकोम तीनो लिफ्ट का आए दिन खराब रहना लिफट मे गारड का ना होना , सहित अनेक समसयाओ से टावर वन ए के निवासी परेशान है. सोसाइटी के डायरेक्टर ललित जयसवाल सहित मैनटीनेस आफिस को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई करने को तयौर नहीं है वन ए टावर को सितमबर 2022 मे रजिस्ट्री एवं पेदीशन लेटर देते हुए लिखित मे कहा था 2 माह में काम पूरा करने का आशवासन दिया था लेकिन कोई काम नहीं हुआ. लेकिन सोसाइटी के डायरेक्टर सहित सभी लोग इस सोसाइटी को एओए के हवाले करने की बात कहकर 19 मार्च को मिटिंग का आयोजन कर रहा है जिसका टावर वन ए के लोग पूरजोर विरोध करते हैं। .इस सबंध में कल डी एम से मिलकर ज्ञापन सोपा जाएगा । अगर टावर वन ए की समसयाओ के निदान से पहले ए ओ ए का गठन हुआ तो धरना दिया जायेगा तथा इस सबंध में मुख्य मंत्री से मिलकर अवगत कराया जायेगा।
गोलफलिकं सोसाइटी टावर वन के निवासी कुलदीप सिरोही एडवोकेट.अतुल सिंघल अवनीश तयागी मनोज गुप्त यश अरोड़ा सहित निवासीओ ने बताया कि हर माह सोसाइटी पांच से सात हजार हर माह लेती है दो साल का एडवांस एक लाख बीस हजार से एक लाख तीस तक लेती है इसके बाद भी यहा के निवासी परेशान है अब ये शोषण सहन नहीं किया जायेगा।
3 Comments