हापुड़ रोडवेज डिपो पहुंची दो नई बसें , हापुड़ -लखनऊ आनें जानें में होगी यात्रियों को होगी सुविधा
हापुड़।
अब राजधानी बस से लखनऊ पहुंचना होगा आसान: 10 फीसद अधिक किराया देकर 7 घंटे का होगा सफर, हापुड़ को दो नई बसें मिलीं
हापुड। होली पर हापुड़ डिपों को 10 की जगह मात्र दो राजधानी रोडवेज की बसें मिलीं हैं,जो हापुड़ से दस फीसदी अधिक किराया देकर महज 7 घंटों में लखनऊ तक जायेगी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हापुड़ डिपो में विभिन्न रूटों पर अभी तक कुल 99 बसों का संचालन होता है। जिनमें से 15 बस लखनऊ रूट पर संचलित हैं। अभी तक लखनऊ पहुंचने के लिए यात्रियों को साधारण बस का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन यात्रियों को राहत दिलाने के लिए परिवहन निगम ने दो राजधानी बसों की सौगात डिपो को दी है। साधारण बस की तुलना में यात्रियों को राजधानी बस में 67 रुपये अधिक किराया चुकाना होगा। इन बस से महज सात घंटों में लखनऊ तक का सफर किया जा सकेगा।
एआरएम संदीप नायक ने बताया कि राजधानी बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होगा। रात्रि में करीब 11 बजे बस हापुड़ डिपो पहुंचेगी। यात्री लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी। इसके लिए यात्रियों को दस फीसदी अधिक किराया चुकाना पड़ेगा।
2 Comments