युवती ने मीठी बातों में फंसाकर युवक के कपड़े उतरवाकर बनाया अश्लील वीडियों , ब्लैकमेल कर वसूलें 65 हजार रूपयें
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवक ने युवती की एक वीडियो काल पर नग्न हो गया। जिससे युवती ने उसे वीडियो वायरल करनें व सीबीआई अधिकारी का डर दिखाकर 65 हजार रूपए ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक ने बताया कि गत दिनों उसके फोन पर एक नंबर से युवती का मैसैज प्राप्त हुआ। मैसेज को देखकर युवती ने कुछ ही देर उसको वीडियो काल की। वीडियो काल करने के दौरान युवती ने अपने सारे कपड़े उतार कर नग्न हो गई। इस दौरान युवती ने उसको भी नग्न होनें को कहा,तो उसने वह भी हो गया था , युवती ने उसकी एक व्यक्ति से बात कराई। व्यक्ति ने स्वयं को सीबीआई का एक अधिकारी बताया। उसके बाद व्यक्ति ने उसके फोन पर अन्य फोन से काल की। काल करने के दौरान उसने देखा कि उस व्यक्ति के इंटरनेट मीडिया के वाह्टसएप की डीपी पर पुलिस के एक आला अधिकारी का फोटो लगा हुआ था। उस फोटो को देखकर वह डर गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपित व्यक्ति ने उसको सीबीआई का अधिकारी बनकर अलग अलग समय में 65 हजार रुपये ठग लिए थे।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4 Comments