विदेश में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रूपयें की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर एक ठग ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। वहां पहुंचे लोगों को नौकरी नहीं मिलने पर खाने तक के लाले पड़ गए। जिसके बाद उक्त युवकों ने किसी तरह अपने परिजनों से सम्पर्क साधा तथा रुपये पहुंचने पर वापस अपने वतन लौटे। इस मामले में एक युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव अनुपुर डिबाई निवासी कुर्बान अली से सऊदी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कुर्बान अली ने बताया कि सरूरपुर गांव निवासी एक युवक उसके पास आया तथा सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे दो किश्तों में दो लाख 35 हजार रुपये ले लिए। इस बीच उसके रिश्तेदार नदीम बाड़ली सहित कई अन्य परिचितों से लाखों रुपये लेकर सभी को विदेश. भेज दिया।
कुर्बान ने बताया कि वहां पूरे देश से करीब सात हजार लोगों को भेजा गया था। जिनमें से अनेकों लोगों को तय कंपनी के बजाए दूसरी कंपनी में भेज दिया गया।
4 Comments