फ्लाईओवर पर 2 माह पूर्व मरम्मत के लिए उतारीं गई लाइटें आज तक भी नहीं लगी
हापुड़। दोयमी फ्लाईओवर पर एचपीडीए द्वारा लगाई गई लाइटों को दो माह पूर्व मरम्मत के लिए उतारा गया था। दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक फ्लाईओवर पर लाइटों को नहीं लगाया गया है। शाम होते ही फ्लाईओवर पर अंधेरा हो जाता है, यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी लोगों को रात के समय हो रही है।
दोयमी-धनौरा रोड पर करीब आठ सौ मीटर लंबा फ्लाईओवर बना हुआ है। फ्लाईओवर पर रात के समय लोगों को परेशानी न हो इसके लिए उसके किनारों पर एचपीडीए द्वारा दो वर्ष पूर्व करीब 50 खंभों पर लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन बिजली का कनेक्शन न होने के कारण लाइटें चालू नहीं हुईं। काफी शिकायतों के बाद बिजली का कनेक्शन कराकर लाइटें चालू कराई गई थीं। लेकिन कुछ समय बाद ये लाइट खराब हो गईं, जिन्हें दो माह पूर्व ठीक करवाने के लिए उतरवा दिया गया। दो माह बीतने के बाद फ्लाईओवर पर लाइट नहीं लग सकी है।
एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन का कहना है कि समस्या का जल्द ही समाधान कराया जायेगा। संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लाइटें लगवाने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।
4 Comments