सर्व समाज का बजट है इसमें सभी समाजों को ध्यान में रखकर बजट बनाया है-भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ,बजट आम जनता, व्यापारियों, उधमियों और करदाताओं के लिए बहुत अच्छा बजट -आंनद गर्ग
हापुड़़ (अमित मुन्ना)।भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने हापुड पहुँच कर व्यापारी के साथ बैठक कर कल के बजट के संबंध में चर्चा की और व्यापारियों से बजट के संबंध में उनकी राय पूछी, जिसमे व्यापारी आनंद गर्ग ने कहा कि बजट आम जनता, व्यापारियों, उधमियों और करदाताओं के लिए बहुत अच्छा बजट भाजपा सरकार ने दिया है इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री यहां व्यापारी नेता मनीष गर्ग नीटू के आवास पर सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर अरुण सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सर्व समाज का बजट है इसमें सभी समाजों को ध्यान में रखकर बजट बनाया है और सरकार ने पहले से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर रेलवे स्वास्थ्य शिक्षा के ऊपर खर्च किया है ।
समाजसेवी आंनद गर्ग व संजीव गर्ग ,नीटू गर्ग ने राष्ट्रीय महामंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।भाजपा राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठक विभाग के जिला संयोजक मनीष गर्ग पटका पहना कर और सबली महादेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा , जिला महामंत्री पुनीत गोयल मोहन सिंह शयमेंद्र त्यागी , भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक बबली , भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक मनीष कंसल (मक्खन), संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले), राजीव गर्ग (दत्तियाने वाले), सोनू बंसल (साबुन वाले), दीपांशु गर्ग, योगेंद्र पंडित (सभासद), अमित त्यागी, सुयश वशिष्ठ,अनिरुद्ध आदि उपस्थित थे।
7 Comments