चोरी की घटनाओं को अंजाम देनें वाले गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार ,4 लाख के सोनें व चांदी के जेवरात, नगदी व तंमचे बरामद
हापुड़़।
घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनें वाले गैंग के पांच सदस्यों को गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर चार ल लाख के सोनें व चांदी के जेवरात, नगदी व तंमचे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश ने चैंकिंग के दौरान झड़ना नहर पटरी ग्राम शाहपुर पुल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी घरों में चोरी करने वाले शातिर आरोपी हैं।जो रेंकी कर एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में घरों व दुकानों में चोरी करते हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर
मेरठ क्षेत्र निवासी प्यार मोहम्मद ,हसन, वकील, अहसान व रमजानी है।
गिरफ्तार चोरों से चार लाख के सोनें चांदी के आभूषण,11 हजार रुपये व तंमचे बरामद किए हैं।
10 Comments