EducationHapurNewsUttar Pradesh
16 जनवरी से जनपद के बेसिक स्कूलों में चलेगा निपुण भारत मिशन जागरूकता अभियान
हापुड़। निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान के तहत जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में जागरूकता फैलाई जायेगी। 16 जनवरी से स्कूलों में लगातार 25 दिनों तक नुक्कड़ नाटक प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार किया जाता है। अब शासन ने लगातार 25 दिनों तक नुक्कड़ नाटक प्रदर्शनी लगाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बीएसए ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 25 दिनों तक 50 स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस संबंध में आदेश प्राप्त हुए हैं।
7 Comments