ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ,केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार देश और प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है -जतिन प्रसाद
हापुड़।
उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद आज रेलवे रोड स्थित अभिनंदन गार्डन में ब्राह्मण समाज के खिचड़ी भोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार देश और प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है चारों तरफ सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं सड़क विकास के लिए प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता में कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जा रही है उन्होंने कहा कि हापुड़ जिले की जो भी सड़कें पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती हैं अगर वह खराब है तो सही होंगी जहां नई सड़क बनने की आवश्यकता है वहां नई सड़के बनाई जाएंगी जहां चौड़ीकरण की आवश्यकता व चौड़ीकरण किया जाएगा सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगेंगे डिवाइडर व स्पीड ब्रेकर बनेंगे और मुख्य रूप से स्कूलों व कॉलेजों के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे जिससे के छात्र-छात्राओं की वाहनों से सुरक्षा हो सके ओर कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग निरंतर कार्य कर रहा है ,हापुड़ जिले के अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं कि जल्द से जल्द जो कार्य होने हैं उनकी समीक्षा कर रिपोर्ट बना करके भेजी जाए ताकि उन पर जल्द ही कार्य की शुरुआत हो सके ।
इस अवसर पर सदर विधायक विजयपाल, जिला अध्यक्ष उमेश राणा जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी अशोक शर्मा बंदूक वाले सुधीर शर्मा सहदेव शास्त्री नरेंद्र शर्मा डॉ पराग शर्मा डॉक्टर संजीव वशिष्ट ,राजेश गौतम, ,विकास शर्मा गुड्डू ,ज्ञान चंद शर्मा प्रवीण शर्मा योगेंद्र, पंडित राहुल शर्मा सुयश वशिष्ठ समेत ब्राह्मण समाज व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
8 Comments