fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNewsUttar Pradesh

जिला पंचायत सदस्यों ने एक साथ सौंपा डीएम को अपना इस्तीफा

डेढ़ साल में कोई बोर्ड बैठक और कार्य योजना नहीं बनाने से थे नाराज, डीएम ने जल्द बैठक बुलाने का दिया आश्वासन

हापुड़। वार्डों के कार्यों में पक्षपात और जिला योजना समिति की बैठक नहीं होने के विरोध में बुधवार को जिला योजना समिति से नामित नौ जिला पंचायत सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। पंचायत सदस्यों ने उनके वार्डों में कार्य नहीं होने से जनता में पनप रहे रोष को बयां किया और जांच की मांग उठाई। डीएम ने सदस्यों को जल्द बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।

वार्ड नंबर सात से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई रूचि यादव के पति कुंवरपाल यादव ने बताया कि डेढ़ साल पहले जिला योजना समिति का गठन हुआ था। इसमें सुमित सिसौदिया, शिखा तोमर, रूचि यादव, अर्जुन यादव, भावना वाल्मीकि, सिमरन चौधरी, डॉ0 तमकीन, नसरीन जहां और ममता जाटव को निर्विरोध नामित किया गया था।

उन्होंने बताया कि डेढ़ साल में जिला योजना समिति की एक बार भी बैठक नहीं बुलाई गई है और न ही कोई कार्य योजना तैयार की गई है। सभी नौ जिला पंचायत सदस्यों के वार्डों में इसी अनदेखी से विकास कार्य पिछड़ रहे हैं।

विकास चौधरी ने कहा कि नौ सदस्यों के वार्डों में कोई कार्य नहीं दिया जा रहा है। लोगों की शिकायतें रहती हैं, लेकिन एएमए एवं जिला पंचायत कार्यालय के सौतेले व्यवहार के कारण उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। अपने वार्डों में निकलना भी अब मुश्किल हो रहा है। इसके विरोध में सभी 9 जिला पंचायत सदस्य बुधवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा देने डीएम कार्यालय पहुंचे हैं।

डीएम मेधा रूपम ने जिला पंचायत सदस्यों की समस्याओं को सुना और जल्द बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। इस पर जिला पंचायत सदस्य वापस लौट गए। ज्ञापन देने वालों में सिमरन चौधरी, रूचि यादव, अर्जुन जाटव, ममता देवी, भावना, कुंवरपाल यादव, उमेश देवी, सुमित कुमार, नसरीन जहां, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: relax
  2. Pingback: read review
  3. Pingback: ltobet
  4. Pingback: pgslot

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page